करेले की सब्जी – Karele ki Sabji Recipe in Hindi
करेले की सब्जी उसकी कड़वाहट के लिए जानी जाती है , पर यह चटपटी सब्जी खाकर आप करेले को पसंद करने लगेंगे . करेले की सब्जी 2 तरीके से बनाई जाती है भरवा करेले और दूसरी करेले की चटपटी सब्जी . आज हम आपको करेले की चटपटी सब्जी बताने जा रहे हैं उम्मीद है आपको पसंद आएगी.
Read in English click here – Karele ki sabji
आवश्यक सामग्री –
करेला – 5
तेल – 4 टेबलस्पून
हींग – 1 पिंच
जीरा – आधा टेबल स्पून
अमचूर पाउडर – आधा टेबल स्पून (ऑप्शनल)
लाल मिर्च पाउडर – 1 टेबल स्पून
हल्दी पाउडर – आधा टेबल स्पून
धनिया पाउडर – 2 टेबल स्पून
सौंफ – एक टेबल स्पून
नमक स्वाद अनुसार
करेले की सब्जी बनाने की विधि –
सबसे पहले करेले को अच्छे से धो कर सुखा लीजिए , फिर करेले के डंठल हटा कर गोल-गोल पतले टुकड़ों में काट लीजिए.
अब कढ़ाई में तेल गरम करिए , फिर उसमें जीरा और हींग डाल दीजिये.जीरा चटक जाने के बाद उसमें कटे हुए करेले के टुकड़े डाल दीजिए , करेले को 5 से 6 मिनट अच्छे से पकाएं.
जब करेले हल्के नरम हो जाए तब उसने लाल मिर्ची पाउडर , हल्दी पाउडर , धनिया पाउडर और सौंफ डालकर अच्छे से मिलाइए , इसमें अब इसमें नमक और अमचूर पाउडर डाल दीजिए , करेले को अच्छे से पकाएं और बीच-बीच में उसे चलाते रहें.
जब करेले की सब्जी अच्छे से पक जाए तो गैस बंद कर दीजिए .
स्वादिष्ट करेले की चटपटी सब्जी तैयार है , इसे रोटी या पराठे के साथ सर्व करिए.